हल्की बढ़त के साथ खुले देश के शेयर बाजार, अमेरिकी बाजार में भी तेजी

खबरें अभी तक शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुले है. जिसमे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.29 बजे 17.86 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 33,929.67 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 9.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,500.60 पर कारोबार करते देखे गए.बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.05 अंकों की मजबूती के साथ 33,928.86 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,498.20 पर खुला.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है.बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,500 के करीब नजर आ रहा है.

ऑटो और आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है.फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 33,962 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 10,510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, वेदांता, टाटा स्टील, अरविंदो फार्मा, एचयूएल, बीएचईएल, सन फार्मा और एसबीआई 3.6-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, हीरो मोटो, यस बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो 1-0.5 फीसदी तक गिरे हैं.मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, 3एम इंडिया, नाल्को, सेल और आदित्य बिड़ला फैशन 13.5-1.5 फीसदी तक उछले हैं.

हालांकि मिडकैप शेयरों में बजाज फिनसर्व, वॉकहार्ट, क्रिसिल, टोरेंट फार्मा और एलआईसी हाउसिंग 0.9-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं.स्मॉलकैप शेयरों में जेपी इंफ्रा, फिनोटेक्स केम, मोनेट इस्पात, हिंद कॉपर और पायोनियर डिस्टिलिरीज 12.5-6.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शक्ति शुगर्स, सीएमआई, मैक्नली भारत, बॉम्बे डाईंग और केन फिन होम्स 3.3-2.7 फीसदी तक टूटे हैं.