फर्जीवाड़े का खुलासा, फर्जी दस्तावेजो पर की थी भर्ती

खबरें अभी तक। अंबाला में शिक्षा विभाग के कई ऐसे कारनामे हैं जो बताते है कि भ्रष्टाचार सालो से चर्म सीमा पर है. सरकार की मंशा भी इन्हें ऐसा करने से रोक नही पाती. अंबाला शहर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1994 से लेकर 1998 तक फर्जी कागजातो पर चहेतों को नौकरी देने मामले में कोर्ट के आदेशों पर रिटायर्ड प्रिंसिपल और डीईओ के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इस मामले को दर्ज होने में 20 साल का लम्बा समय लग गया. मामले की शिकायत शिक्षा विभाग की अधिकारी परमजीत शर्मा ने की है. आरोप है कि उन्होंने चेह्तो की फर्जी दस्तावेजो पर भर्ती की.. और 1 पद पर 2 लोगो की सेलरी निकलवाई थी.