भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, बर्मिंघम में खेला जा रहा मुकाबला

खबरें अभी तक। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवा कर 285 रन बना लिए हैं.

पहले दिन इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 80 जबकि जॉनी बेयरस्टॉ ने 70 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा उमेश यादव और ईशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला.

एक समय इंग्लैंड की टीम कप्तान जो रूट और जानी बेयरस्टा के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की 104 रन की साझेदारी की से मजबूत स्थिति में थी, लेकिन भारत अपने गेंदबाजों की बदौलत जोरदार वापसी करने में सफल रहा. रूट ने सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स  के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की.

दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरेन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी खाता नहीं खोला है.