विजय माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया जारी, माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई आज

खबरें अभी तक। हजारों करोड़ रुपए के बैंकों के कर्ज नहीं चुकाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से स्वदेश लाने की प्रक्रिया के तहत आज मामले की अंतिम सुनवाई है. भारत ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत विजय माल्या को भारत लाने की सुनवाई चल रही है.

विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नौ फरवरी 2017 को विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग को नयी दिल्ली में एक अनुरोध पत्र सौंपा गया था. इसके बाद विजय माल्या को 18 अप्रैल 2017 को गिरफ्तार किया गया और उसे सशर्त जमानत दी गयी.

उन्होंने बताया कि ये मामला लंदन में वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में विचाराधीन है और इसकी अंतिम सुनवाई के आज यानी 31 जुलाई 2018 को होगी. जनरल सिंह ने कहा कि विजय माल्या का प्रत्यर्पण अदालत के निर्णय पर निर्भर करेगा और सरकार भी उसी के अनुरुप आगे की कार्रवाई करेगी.