पानीपत: नाले में दबे दो मज़दूर, बरसात के चलते हुआ हादसा

ख़बरें अभी तक। पानीपत की बत्रा कॉलोनी में निर्माणाधीन नाला धसने से दो मजदूर दब गए बरसात के बाद मिट्टी के कटाव होने के बाद काम करने आये थे मजदूर जैसे काम शुरू किया नाले की दीवार गिर गई दबे हुए दोनों मजदूरो को स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने सुरक्षित बाहर निकला लिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के बाद मजदूर काम करने के लिए सप्ताह बाद आज गए  थे मजदूरों ने जैसे कि काम करना शुरू किया तो नाले की दीवार ढहने लगी देखते ही देखते नाले की पूरी नवनिर्मित गिर गई नाले में 6 मजदूर काम कर रहे थे 4 मजदूर दीवार गिरने से पहले बाहर निकल गए और दो मजदूर दीवार के नीचे दब गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नाले के निर्माण में वार्ड के पार्षद व ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर घटिया सामग्री से नाले का निर्माण किया था और इसकी शिकायत भी की गई थी।पर कोई सुनवाई नहीं हुई और इस खामियाजा आज प्रशासन को भुगतना पड़ा. बता दें वार्ड के पार्षद प्रवेश नैन पर गबन का आरोप भी लगा है और धारा 420 में थान मॉडल टाउन में मामला भी दर्ज है.