बहुत सहन किये अत्याचार अब होगा कलम से वार

खबरें अभी तक। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के  प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह  द्वारा चेतावनी देते हुए प्रदेश सरकार को चेताया और अगर जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून पास नहीं किया गया तो पत्रकारों द्वारा आंदोलन को उग्र किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकारों  के साथ लगातार  हत्या ,मारपीट,छेड़छाड़,धमकी देने झूठे मुकदमे लगातार उनके साथ अत्याचार किये जारहे है लेकिन प्रशासन उसे एक आमआदमी के रूप में दर्शाते हुए छुटपुट मुकदमे में मामलों को पंजिकृत करके अपना पल्ला झाड़ लेते है लेकिन ये वही लोग होते है।

जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाते है लेकिन फिर भी पत्रकारों को न्याय नहीं मिलपाता आख़िर क्यों सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को हरी झंडी देने से पीछे हट रही है क्यों पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया जारहा उसी को देखते हुए  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलवाड़िया जी के नेतृत्व में भारत के कोने कोने में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन किया और कुछ राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू भी किया जाचुका है उत्तर प्रदेश की बागडोर प्रदेश अध्यक्ष अजयप्रताप नारायण के हाथों में देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चार चांद लगा दिए गए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्त्व में सभी जिलों में टीमों के विस्तार को  लेकर मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है।

उसी क्रम में अलीगढ़,मेंअखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मासिक बैठक स्वर्ण जयंती नगर में सम्पन्न हुई जिसमें, सर्व-सहमति से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार तपन शर्मा को नियुक्त किया गया| बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मण्डल अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं,समाज हमें जैसा आईने में दिखता है, हम उसे अपनी ख़बरों के माध्यम से समाज के सामने लाते हैं,और जाने अनजाने हम समाज की भलाई करने में लगे रहे हैं परन्तु जब किसी पत्रकार को समाज की जरुरत पड़ती है तो पत्रकार को अपने साथ कोई नहीं दिखाई देता है।

पत्रकार कैसे-कैसे हालातों में अपने कार्य को अंजाम देता है, ये बात एक पत्रकार ही समझ सकता है| मंडल अध्यक्ष पंकज बघेल ने उपस्थित पत्रकारों को विशवास दिलाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को सुलझाने में ,वह और उनकी टीम दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी ,यदि वह नीतिगत होंगी तो उसके लिए संघर्ष किया जाएगा और हर हाल में पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.

बैठक में युवा विंग के प्रदेश संयोजक खालिक अंसारी, आशीष शर्मा,धर्मेन्द्र राघव ,दीपक कश्यप, रहीस, सतवीर सिंह,रवि कुमार शर्मा ,मुशीर खां,अहोराम , ,जितेन्द्र ,बबलू ,रघुनाथ सिंह, पुष्पेन्द्र  सिंह ,कृष्ण मुरारी ,मनीष कुमार ,लखन कुमार शर्मा ,शाहनवाज एवं अनवर खां काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे