दिल्ली में नहीं थम रहा विवाद, सीसीटीवी के मुद्दे पर बोले केजरीवाल

खबरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औऱ उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के मुद्दे पर एक बार फिर विवाद हो सकता है. क्योंकि एक कार्यक्रम में अरविन्द के केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के लिए किसी अनुमति की जरुरत नहीं है.

इतना ही नहीं केजरीवाल ने एलजी की तरफ से गठित कमेटी की रिपोर्ट भी जनता के सामने फाड़ दी और कहा कि सोमवार को सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे लगाने की फाइल पास की जाएगी.

दरअसल एलजी की तरफ से गठित कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि घर, दुकान, कंपनी, मार्केट आदि में सीसीटीवी लगाने के लिए दिल्ली पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी…जिसे केजरीवाल ने पैसा खाने का तरीका बताया है.