हमीरपुर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा, इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है. गांधी चौक पर भाषा संस्कृति विभाग के नाट्य दल तथा नेहरू युवा केंद्र के कलाकारों ने मुख्य बाजार को साफ सुथरा रखने, पानी की निकासी नालियों की प्रतिदिन सफाई करने तथा बाजार की सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने बारे जागरूक किया गया. कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से अतिक्रमण तथा नालियों के अवरूद्व होने के दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.

आईएएस प्रोबेशनर जफर इकबाल ने कहा कि मुख्य बाजार की सड़क पर अतिक्रमण के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है इसके साथ ही स्कूली बच्चों तथा आम लोगों को भी बाजार में आवाजाही पर दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में एंबुलेस तथा फायर ब्रिगेड इत्यादि वाहन भी समय पर स्पॉट तक नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि मुख्य बाजार में अतिक्रमण न हो इस के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाए.