मेरठ: पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश ने भरपाया कहर

ख़बरें अभी तक। मेरठ में पिछले 72 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश के दौरान अब तक 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. जिसमें ताजा मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के चंदसारा हाल्ट का है. जहां पर रेलवे अंडरपास में जबरदस्त पानी भर गया. इस पानी में डूबकर गांव के ही एक समीर नाम के बालक की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बामुश्किल अंडरपास में डुबकी लगाकर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.

रेलवे विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी साफ साफ नजर आई. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया और ट्रेन रोक दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया जा रहा है की ट्रेन को रवाना कर दे. बता दें कि कल इसी अंडरपास में एक स्कूल वैन फंस गई थी. जिसमें 22 बच्चों की जिंदगी पर बन आई थी. बमुश्किल बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया जबकि वह पूरी तरीके से डूब गई. अंडर पास में करीब 20 फीट पानी भरने से गांव से बाहर जाने का रास्ता बंद हो गया है. जिससे ग्रामीण खासे से परेशान है.