बारिश ने किया बेहाल, तालाब बनी सड़कों पर पानी ही पानी

खबरें अभी तक। देश के कई हिस्सों में बारिश में कहर ढा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में पिछले लगभग 3 दिनों से रूक-रूककर हो रही जबरदस्त बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश के चलते शहर में हर ओर पानी ही पानी है.

स्कूली बच्चे हो या बड़े वाहन चालक हो या फिर महिलाएं हर किसी को तालाब बनी सड़कों पर कई फिट तक लगे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बाज़ारों में पानी भरने से व्यापारियों का काम ठप हो चला है, लोग घरों में कैद हो गए है, कहीं मकानों की छत गिर रही है, तो कहीं वाहनों पर पेड़, हर तफर हाहाकार मचा हुआ है.

आज से मुज़फ्फरनगर में कावड़ मेला शुरू होने जा रहा है, लेकिन बरसात में ये जलभराव प्रशासन की पोल खोल रहा है, कि कैसे कावड़ मेले की ये आधी अधूरी तैयारियां है. वहीं बारिश के चलते और नगर निगम की लापरवाही की वजह से बारिश का पानी और नालों के पानी एक हो रहे हैं.