हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुखु की पत्रकार वार्ता

ख़बरें अभी तक। हिमाचल कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर लगाये राफेल विमान खरीद सौदे में दलाली के आरोप. कांग्रेस सरकार के समय मे हुए समझौते को मोदी सरकार ने अपनी सुविधा अनुसार बदल कर महंगे सौदे कर देश का किया नुकसान. 526 करोड़ कीमत के 36 ऐरक्राफ्य 18940 करोड़ की खरीद मूल्य को मोदी ने फ्रांस में नई डील के तहत 526 की जगह 1670 करोड़ रुपये में डील फाईनल कर दिया. नई डील में 1670 करोड़ प्रति विमान के हिसाब से एक विमान पर करीब 11 सो करोड़ का चूना लगाने के लिए कांग्रेस ने मोदी पर हमला किया है.

सुखु ने आरोप लगाया कि इस सौदे में मोदी सरकार ने 41205 करोड़ रुपये का नुकसान देश के अर्थ तंत्र को पहुंचाने के आरोप लगाये. सुखु में दोनों देशों में सीक्रेट एग्रीमेंट के दावे को भी झूठा बताया और मोदी सरकार पर देश को इस गोलमाल को दबाए रखने के लिए देश की जनता को गलत जानकरी देने की बात कही. सुखु ने कहा कि इस सौदे में अंडर द टेबल लें देने के भी आरोप लागये. कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार इस डील पर सरकार से मांगी जा रही जानकारी नही देने पर भी सवाल खड़े किए. सुखविंदर सिंह सुखु ने ट्रक ऑप्रेटरों की हड़ताल के चलते पेश आ रही समाया को भी उठाया और बागवानों को कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने को मांग की.