नालागढ़ में ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

ख़बरें अभी तक। नालागढ़: ट्रक ऑपरेटर यूनियन की हड़ताल आठवें दिन भी जारी है बीते 7 दिनों से ट्रक ऑपरेटर शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर थे लेकिन बीती रात ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल उस समय उग्र हो गई जब नालागढ़ के गोल जयमाला में एक निजी शराब फैक्ट्री के बाहर 50 के करीब हड़ताल कर्मियों ने जमकर हंगामा करते हुए शराब फैक्ट्री से भरकर चंबा जाने वाली दो गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़ दिया और गाड़ियों में लगी हुई शराब को सड़क पर फेंक दिया.

आपको बता दें कि यह शराब फैक्ट्री से गाड़ियां भरकर चंबा जाने वाली थी और ट्रक ऑपरेटर व पिकअप यूनियन की हड़ताल के दौरान शराब फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा बाहर से गाड़ियां मंगवाकर गुपगुप तरीके से रात के समय गाड़ियों को चंबा भरकर भेजा जा रहा था हड़ताल कर्मियों को इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को रोककर गाड़ियों में लदी शराब को सड़क पर फेंक कर तोड़ दिया और वह मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना नालागढ़ से पुलिस ने मौके का जायजा लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.