बिजली विभाग अधिकारियों की लापरवाही का हैरतअंगेज कारनामा, न्यूज पढ़ते ही उड़ जाएंगे आपके होश

खबरें अभी तक। बाराबंकी में बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जहां बिजली विभाग की तरफ से आटा चक्की चलाने वाले एक युवक को एक महीने के बिजली उपयोग के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ का बिल थमा दिया गया। मामला नगर कोतवाली इलाके के दीनदयाल नगर मोहल्ले का है। जहां आटा चक्की चलाने वाले अभिषेक मौर्या को उस वक़्त दिन में ही तारे नज़र आने लगे जब उसके हाथ में अपनी आटा चक्की के लिए गए पावर कनेक्शन का जुलाई माह का बिल हाथ लगा। बिजली का बिल देखते ही अभिषेक के होश फाख्ता हो गए। क्योंकि एक महीने के बिजली उपयोग के लिए उसे जो बिल थमाया गया था उसकी राशि पांच करोड़ अड़तीस लाख सात हजार दो सौ अठ्ठासी रुपये थी।

एक छोटी सी आटा चक्की में महीने भर में उपयोग हुई बिजली का साढ़े पांच करोड़ का बिल पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया और चौतरफा किरकिरी के बाद हरकत में आये बिजली विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में साढ़े पांच करोड़ के बिल की जगह साढ़े नौ हजार रुपये का नया बिल जारी करवा दिया। बिजली विभाग के अधिकारी अब गलत फीडिंग को पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहरा कर मामले की लीपापोती में जुटे हुए हैं। लेकिन इस बात का उनके पास कोई जवाब नहीं की आखिर गलत फीडिंग के लिए जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की गई।