कल से जुटेंगे स्मार्ट सिटी के मेयर-अफसर, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

खबरें अभी तक। शहरी परिदृश्य बदलने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गईं स्मार्ट सिटी, अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला 27 जुलाई से होने जा रही है.  इस कार्यशाला में इन योजनाओं में अच्छा काम करने वाले शहरों के मेयर और अफसर बुलाए गए हैं.

इसमें देश और प्रदेश के करीब 1400 से ज्यादा मेहमान बुलाए गए हैं. कार्यशाला का उद्घाटन 27 जुलाई को दिन में 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे. इस कार्यशाला के लिए केंद्र सरकार ने 750 मेहमान बुलाए हैं। प्रदेश सरकार ने भी करीब 700 मेहमान आमंत्रित किए हैं।

कार्यशाला के अंतिम दिन यानी 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे… वो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनराशि ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद वो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से सीधी बात करेंगे.