उफान पर ब्रह्मगंगा नदी, नदी में समाए दो पुल

खबरें अभी तक। हिमाचल में बारिश लोगों पर आफत बनकर आई है… जगह जगह बारिश से लैंडस्लाइड हो रही है तो साथ ही जगह जगह सड़के भी धंस चुकी है. वही मणिकर्ण के पास ब्रह्मगंगा नदी भी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ चुका है.. जिससे बाढ जैसी हालत बन आई है. उफनती नदी में दो पैदल चलने वाले पुल समा चुके हैं… साथ ही आस पास के घरों को भी नदी ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

नदी के पास का कटान शुरू हो चुका है. जो खतरे की घंटी के समान है… आपको याद दिला दें कि ये वही नदी है जिसने साल 2001 में ऐसी तबाही मचाई थी जो लोगों के अभीतक जहन में है… अर्धनारीश्वर मंदिर सहित कई घराट जमीन और करोड़ों की संपति नदी के साथ बह गई थी.

उसके अलावा साल 2005 में भी नदी की चपेट में ब्रह्मगंगा प्रोजेक्ट का पावर हाउस भी आया था… इसी वजह ने नदी के उफान को देखते हुए लोगो में खौफ बना हुआ है।।