हरियाणा सरकार ने 800 JBT टीचर्स का किया प्रमोशन

खबरें अभी तक। बुधवार को शिक्षा विभाग ने 800 जेबीटी टीचर्स का प्रमोशन किया है..जेबीटी शिक्षकों की पहली पदोन्नति लिस्ट में 743 अंग्रेजी , 49 विज्ञान, 6 गृह विज्ञान और दो संगीत विषय के अध्यापक हैं…लेकिन इस प्रमोशन में खास बात ये रही की सरकार ने इनमें 191 शिक्षकों को भी प्रमोशन दिया है जो साल 2000 में भर्ती हुए थे..बता दे कि ये भर्ती चौटाला राज में हुई थी.

जिसमें घोटाले की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज भी जेल में है। हालांकि शिक्षा विभाग ने साफ किया कि वर्ष 2010 में भर्ती घोटाले में फंसे इन जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में चल रहे केस के फैसले पर निर्भर करेगी..वहीं मौलिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र लाठर ने बताया कि करीब एक हजार और जेबीटी की पदोन्नति लिस्ट जल्द ही जारी होगी।

इसके बाद ही सभी अध्यापकों को स्टेशन अलॉट किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने 800 जेबीटी के अलावा 202 पीटीआई शिक्षकों को टीजीटी शिक्षक के पद पर प्रमोट किया है।