हिमाचल प्रदेश: बद्दी में फिर हुई लाखों की चोरी

ख़बरें अभी तक। बद्दी में मंगलवार की लूट की घटना सुलझी नहीं है कि चोरों ने बुधवार को हाउसिंग बोर्ड फेज-2 कॉलोनी में एक घर में करीब एक लाख की चोरी को अंजाम दे डाला. महिला को घटना की जानकारी तब मिली जब उसके एटीएम से दस हजार रुपए निकलने का संदेश मोबाइल पर आया. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मकान नंबर 218 में रहने वाली रेणू त्यागी एक निजी स्कूल में टीचर है और उसका पति कंपनी में काम करता है. बुधवार को दोपहर के समय उसके मोबाइल पर दस हजार रुपए निकलने का संदेश आया तो वह चौंक पड़ी, क्योंकि एटीएम घर पर था. वह फौरन घर पहुंची तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. महिला ने बताया कि करीब पांच हजार रुपए की नकदी के अलावा एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां व चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं, जिसकी कुल कीमत करीब एक लाख रुपए है. डीएसपी खजाना राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.