भांग की खेती का कारोबार, गहरी नींद में सोया प्रशासन

खबरें अभी तक। चंबा में आए दिन सैंकडो के हिसाब से भांग की तस्करी पकडे जाने की खबरें सामने आ रही है ..लेकिन वहीं प्रशासन का ध्यान इस ओर कम दिखाई दे रहा है…साथ ही अगर इस जिले की गांव की बात कि जाए तो यंहा पर भांग की खेती की जाती है …यंहा लोगो में जागरुकता की कमी है इसीलिये यंहा लोग इस नशे की खेती को बिजनेस के तौर पर देखते है .

यंहा पर न प्रशासन की तरफ से कदम उठाया जाता है कि यंहा पर लोगो को जागरुक किया जाए जिसके चलते यंहा पर नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है …लोगो का कहना है कि यंहा पर भांग की खेती बहुत अधिक होती है लेकिन पंचायत की तरफ से यंहा कभी भांग के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया.