DM ऑफिस के बाहर एक महीने से धरना दे रहे किसान

ख़बरें अभी तक। गाजियाबाद के dm ऑफिस के बाहर लगभग 1 महीने से किसान धरने पर बैठे हुए हैं किसानों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई है लगभग 40 वर्षों से किसान अपनी मांगों को लेकर बार-बार धरने पर बैठते हैं कई बार प्रशासन से अपनी मांगों के लिये शिकायत भी की गई लेकिन प्रशासन ने हर बार किसानों के साथ आंख मिचौली का खेल खेला.

लेकिन अब किसानों का कहना है कि अब बस बहुत हुआ अब अगर इस बार हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम मरने के लिए तैयार है किसानों का कहना है कि अगर 2 या 3 दिन में हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो जो यह फांसी का फंदा पेड़ पर लटका हुआ है उसी पर लटक कर किसान भाई अपनी जान दे देंगे. अब देखना यह होगा कि किसानों द्वारा जो फांसी लगाने का यह फैसला लिया गया है क्या प्रशासन इससे कुछ सबक लेगा या इस बार भी तसल्ली देकर किसानों को झूठा आश्वासन देकर मना लिया जाएगा.