ट्रक ऑपरेटर यूनियन की हड़ताल सातवें दिन भी जारी

ख़बरें अभी तक। ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर यूनियन की हड़ताल का असर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में पढ़ रहा है हड़ताल ट्रक ऑपरेटर यूनियन की आज सातवें दिन में प्रवेश कर चुकी है हिमाचल प्रदेश के भी 80 हजार से ज्यादा ट्रक, ट्राले हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं जिसको लेकर औद्योगिक क्षेत्रों से ना तो माल बाहर जा रहा है और ना ही बाहर से कच्चा माल आ रहा है इसी के चलते फैक्ट्रियों में कच्चा माल ना आने की वजह से 50 फीसदी फैक्ट्रियां बंद हो चुकी है और 30% फैक्ट्री आने वाले एक-दो दिन में बंद होने की कगार पर आ चुकी हैं क्योंकि फैक्ट्रियों के पास रो मटेरियल ना होने के कारण उन्हें इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि इस ट्रक ऑपरेटर यूनियन की हड़ताल के कारण अब तक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ को 1400 करोड का नुकसान हुआ है वही ट्रक ऑपरेटरों को भी करोड़ों का नुकसान हो चुका है. इस बारे में ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के ऑफिस सेकेट्री सुरजीत सैनी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा है कि जो उन्होंने डिमांड रखी है सरकार के पास वह बिल्कुल जायज मांगे हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तब तक वह हड़ताल को जारी रखेंगे और आने वाले दिनों में जो डेली यूज़ होने वाली वस्तुएं हैं उनके ऊपर भी ट्रकों की हड़ताल कर देंगे उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

ट्रक ऑपरेटर यूनियन की हड़ताल के बारे में जब हमने लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष हरवंश पटियाल से बात की तो उन्होंने कहा है कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को प्रतिदिन 200 करोड़ की का नुकसान झेलना पड़ रहा है उन्होंने कहा है कि 50 फीसदी फैक्ट्रियां बंद हो चुकी है 30 फीसदी के करीब फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर आ चुकी हैं उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि अगर यह हड़ताल 1 हफ्ते के करीब टिकी रही तो सौ प्रतिशत फैक्ट्रियां बंद हो जाएगी जिससे ना केवल उद्योगपतियों को नुकसान होगा बल्कि उद्योगों में काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने सरकार से जल्द ऑपरेटरों की मांग को मानने व हड़ताल को वापस लेने की मांग की है.