हरियाणा में बढ़ती नशाखोरी, नशा करने वालों की संख्या में इजाफा

खबरें अभी तक। नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टर डॉ पंकज बताते है की इन दिनों नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,पहले मरीज बहुत कम आते थे लकिन इन दिनों 100 से 150 मरीज रोज़ाना नशे की समस्या को लेकर आते है,अधिकतर मरीज चिट्टा,हेरोइन और स्मैक का सेवन करने वाले है,मरीजों की बढ़ती संख्या को देख प्रसाशन ने अतिरिक्त बेड लगाकर एक नया वार्ड अस्पताल में बनाया है,जिससे अब आने वाले मरीजों को कोई समस्या नहीं होगी।

नशा छोड़ने आये एक मरीज ने कहा की उसने 2 साल तक हेरोइन का नशा किया,अब वो यहाँ उपचार करवाने आया हुआ है,उसने बताया की 2 महीनो से इलाज करवा रहा हु अब ठीक हुं.