छात्राओं को भरी धूप में किया स्कूल से बाहर, बच्चों ने ली मंदिर में शरण

खबरें अभी तक। बरेली में स्कूली छात्राओं को फीस जमा न होने की बिना पर स्कूल से बाहर कर दिया। उनकी सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा गया। मंदिर में डरी सहमी बैठी इन छात्राओं का वीडियो वायरल हो गया है। फीस अध्यादेश आने के बावजूद स्कूलों की फीस कम नहीं हो रही है। ज्यादा फीस वसूली की वजह कई अभिभावक उसे जमा नहीं कर पा रहे हैं। नतीजे में छात्रों को सजा भुगतनी पड़ रही है।

ताजा मामला बरेली का है, यहां राधामाधव स्कूल प्रबंधन ने ऐसी दर्जन भर से ज्यादा छात्राओं को भरी धूप में स्कूल से बाहर कर दिया गया। उनकी सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा गया। यह स्कूल शहर से काफी दूर बीसलपुर रोड पर है। मजबूर छात्राओं ने घर जाने का साधन न होने की वजह से एक मंदिर में शरण ली। वहां पूजा करने आए किसी शख्स ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मना कर दिया। अभिभावक संघ इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहा है। कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने कहा है कि वह मामले की जांच करा रहे हैं।