घाघरा नदी की तेज धारा में 3लोग डूबे, 1 लापता

खबरें अभी तक। बहराइच जिले के चहलाहीघाट के पास बहने वाली घाघरा नदी में 3 लोग डूब गए। आसपास के लोगों ने पानी में डूब रहे एक किशोर समेत दो लोगों को कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। एक युवक नदी की तेज धारा में लापता हो गया। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम व पीएसी के गोताखोरों ने डूबे युवक की तलाश में कई घंटे तक नदी को खंगाला। युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घाघरा नदी के किनारे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा है।

हरदी थाना क्षेत्र के धोबियनपुरवा गांव निवासी अनिल कुमार,  विजयराम व किशोर पुतान घाघरा नदी के किनारे टहलने गए थे। तीनों पानी के बीच बने एक रेत के टीले पर कुछ देर बैठे रहे। इसी बीच अनिल कुमार पानी मे नहाने लगा। पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख विनय व पुतान बचाने दौड़े। गहरे पानी मे चले जाने से तीनों डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के मौके पर लोग दौड़े। 2 युवकों को ग्रामीणों ने सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। लेकिन अनिल नदी की तेज धारा में लापता हो गया। अधिकारियों ने एनडीआरएफ व पीएसी व स्थानीय गोताखोरों को लापता युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक लापता युवक का पता नहीं चल सका है। सर्च ऑपरेशन जारी है।