गांव में सड़कों की हालत दयनीय, आना जाना हो रहा दुभर

ख़बरें अभी तक। शिलाई: मौसम के खराब होने से पहाड़ी क्षेत्र कोटगा कांडो गांव में सड़क की गंभीर समस्या से ग्रामीण परेशान है. जिसके कारण सड़क पर आना जाना मुश्किल हो रहा है. लगातार पानी जमा रहने के कारण सड़क भी खराब हो रही है. रोड की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी दुशवार हो गया है. रात के अंधेरे में कई लोग इस रास्ते से होकर आने जाने में गिर कर घायल हो जाते हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के सुस्त रवैये के कारण सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है.  लोगों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को जब भी इस समस्या से अवगत कराते हैं विभाग झूठे वादे करके स्थानीय लोगों आश्वासन दिला देते है.

स्थानीय लोगों अजय शर्मा, नवीन शर्मा, अनिल कुलदीप, अनुज बाबूराम, मामराज, सोमदत्त, राजेंद्र, कमलेश, संतराम शर्मा ने कहा कि बाइक सवार कई बार इस रोड पर गिर चुके हैं प्रशासन सूध लेने के लिए तैयार नहीं है जब भी कभी मशीन भेजते हैं तो आधे रास्ते तक भेज कर वापस भुला देते हैं लोगों ने कहा कि 5 साल से हर बरसात के मौसम में यह समस्या होती रहती है और ग्रामीण खुद रोड को सफाई करते है. पीडब्ल्यूडी विभाग जब भी मशीन भेजते हैं आधे रास्ते तक भेजते हैं जिसके कारण ऊपर के रोड हमेशा खराब रहते है. गांव के लोगों ने  हिमाचल सरकार से जोरदार आग्रह किया है इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराएं क्योंकि PWD विभाग कार्य करने में डील बरत रहे है. वहीं उपमंडल अधिकारी विशाल भारद्वाज पीडब्ल्यूडी विभाग से जब हमारी टीम ने फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि इस गांव में रोड की कोई भी ऐसी समस्या नहीं है इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग की मिली जुली भगत है और परेशानियों ग्रामीणों को हो रही है.