पर्यावरण प्रेमियों ने पेश की बड़ी मिसाल, जड़ से उखड़े पेड़ को किया नवजीवन प्रदान

खबरें अभी तक। बहादुरगढ़ में पर्यावरण प्रेम का जुनून सर चड़कर बोलता है। जिन्होंने जमींदोज हो चुके वट वृक्ष को फिर से हरा भरा कर दिया है। इनकी यह जिद हर किसी को प्रेरित कर रही है। दरअसल, दो माह पहले आई तेज आंधी में बहादुरगढ़ के व्यवसाइयों की दुकानों के आगे बरसों से खड़ा समृद्ध पेड़ तेज आंधी को सहन नहीं कर सका था और जड़ से उखड़ गया था। लेकिन इलाके के व्यवसाइयों ने इसे नवजीवन प्रदान किया।

हमारे जीवन के लिए हर एक पेड़ जरूरी है। चाहे वह प्रकृति की मार के चलते गिर ही क्यों ना गया हो। उसे भी दोबारा खड़ा किया जा सकता है। दुकानदारों ने पेड़ के 12 फीट के तने को फिर से जमीन में रोपकर खड़ा किया और सिंचाई शुरू की तो दो माह के अंदर यह हरा-भरा होने लगा। अब वह दिन भी दूर नही, जब यह पेड़ उतनी ही छांव और प्राणवायु इन दुकानदारों को देगा, जितना पहले देता था।