कार्यकर्ताओं से मिले पूर्व सीएम हुड्डा, इनेलो पर साधा जमकर निशाना

खबरें अभी तक। जनक्रांति यात्रा के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा थाना क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले व्यायाम के दुख सुख में शरीक हुए इस दौरान उन्होंने अलग-अलग गांव वह शहर के वार्डों में सामूहिक रुप से लोगों से मुलाकात की इस दौरान जब उनसे सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टियों के बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इनेलो नकली लड़ाई नकली गिरफ्तारी नकली रिहाई कर रही है और दिल्ली में जो अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई उसमें इनेलो दिखाने के लिए बोली तो खिलाफ पर जब मतदान करने का वक्त आया तो तो वर्क आउट कर गए वही मौजूदा सरकार  को भी आड़े हाथ लेते हुए.

उन्होंने कहा कि जहां तक मौजूदा सरकार का सवाल है यह एक विफल सरकार है इसका कोई मोरल राइट नहीं है क्योंकि हर वर्ग इससे परेशान है । मोरनी  रेप मामले में  सवाल पर उन्होंने कहा  की कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है सरकार को मोरलराइट ही नहीं है सत्ता में बने रहने का।  जनक्रांति यात्रा के प्रथम दिन को देखते हुए लग रहा था कि वह एक तरह से चुनाव की प्रेरहसल रहे हैं इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया