आडोटोरियम का शिल्यान्यास, सात करोड़ की लागत से बनेगा

खबरें अभी तक। बस्ती जनपद में बीजेपी सांसद ने सात करोड़ के लागत से आडोटोरियम  का सिल्यान्यास किया। यह आडीटोरियम पांच सौ सीट का बनाया जायेगा, एक बड़े हाल की व्यवस्था की जाएगी। बस्ती जनपद के लोगो काफी दिनों से आडोटोरियम की मांग कर रहे थे, लेकिन पिछली सरकार के जनप्रतिधि ने केवल आश्वाशन दिया, वहीं आज बीजेपी सांसद हरीश दिवेदी ने जनता की इस मांग को पूरा कर दिया।

सांसद ने कहा की हमारे जनपद के युवाओ को मंच देने का प्रयास किया गया है, अभी तक यह व्यवस्था केवल बड़े शहरों तक होती थी लेकिन हमारी सरकार सबका विकास चाहती है इस लिए इसका निर्माण कराया जा रहा है। बस्ती में आडिटोरियाम न होने से यहां पर कोई छोटा बड़ा कार्यक्रम या संस्कृति कार्यक्रम नहीं हो पाता था।

जिससे यहां की प्रतिभा पिछड़ रही थी, अब इसके निर्माण से गांव से लेकर शहर तक लोगों को सभी तरह के कार्यक्रम करने के लिए सुविधा मिलेगी, लोगो चतुर्मुखी विकास होगा,खास कर यहां के युवाओं की प्रतिभा विभिन्न कार्यकर्मों के माध्यम से निकल कर सामने आएगी ।