पंप कर्मियों से तीन नकाबपोश लूटेरों ने लुटे 35 हजार रुपये

ख़बरें अभी तक। पिंजौर नालागढ़ राष्ट्रिय राजमार्ग पर गांव नानकपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर रविवार सोमवार की मध्यरात्रि 3 नकाबपोश लुटेरो ने हथियार के नोक पर पंप कर्मियों से 35 हजार रूपए लूट लिए और फरार हो गए. जानकारी देते हुए पंप कर्मी ने बताया कि पप्पू व् शशि ने बताया उनके पंप पर रात करीब पौने 2 बजे एक बाइक पर स्वार 3 नकाबपोश युवक आये और 4 सौ रूपए का पेट्रोल डालने को कहा जैसे ही उसने पेट्रोल डाला उन्होंने हथियार निकाला लिया और उनमें से एक से 23 हजार व् दूसरे से 12 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.

सूचना मिलते ही एसीपी कालका अदर्शदीप सिंह, पिंजौर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह मौके पर पहुंच गये है. मामले की जांच के लिए सीन ऑफ़ क्राइम को बुलाया गया है. जानकारी देते हुए पिंजौर थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने बताया कि तीन नकाबपोश लूटेरों ने हथियार के बल पर रात इस पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें लूटेरे 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में लूटेरों की सारी हरकत कैद हो गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. गौरतलब है कि गत 13 जुलाई को भी मध्यरात्रि इस पंप से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित नानकपुर फाइलिंग स्टेशन से भी फायरिंग कर 4 नाकाब पोश लुटेरो ने 15 हजार रूपए लूट लिए थे.