इस मामले में भारत नें जापान अमेरिका सहित पूरी दुनिया के दोशें को छोड़ा पीछे

खबरें अभी तक। वैसे तो भारत हर मामले में अमेरिका जापान और बाकी बड़े देशों से चोटा है. लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें भारत का दिल्ली शहर दुनिया के कई प्रमुख शहरों से महंगी है दिल्ली. जी हां, बढ़ती महंगाई से दिल्ली वासी पहले से ही परेशान हैं. खाने-पीने की चीजों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और इनसब के बीच हुए एक सर्वे ने भी ये बात साबित कर दी है. इस सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में रेंटल यानी दुकानों और दफ्तरों से जो मासिक किराया लिया जाता है वो दुनिया के कई प्रमुख शहरों से ज्यादा है. इस कैटरगरी मे दिल्ली का सातवां स्थान है. इस लिस्ट में  सिंगापुर, सिडनी, लॉस एंजेलिस और पेरिस जैसे शहर भी दिल्ली से पीछे हैं.

दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस रेंटल के मामले में दूसरे पायदान पर है. इसका कारण है कि उसकी हेरिटेज वैल्यू और वहां मिलने वाली सुविधाएं. कनॉट प्लेस में भी इनर सर्किल का रेट आउटर के मुकाबले ज्यादा है. इनर सर्किल पर एक स्क्वायर फीट का रेंट 800 से 900 रुपए है, जबकि आउटर पर 350 से 400 रुपए. वहीं, इनर सर्किल पर दुकानें 250 रुपए स्क्वायर फिट के हिसाब से उपलब्ध हैं.

राजधानी के सबसे पॉश इलाको में से एक खान मार्केट युवाओं में बेहद पॉपुलर है. ये रेंटल के लिहाज से भी सबसे ऊपर है. यहां दुकानों को रेंट 1700 रुपए स्क्वायर फीट तक है. यानी एक छोटी सी दुकान का रेंट 8 से 9 लाख रुपए है. ताज्जुब की बात ये है कि यहां की फुटफॉल कनॉट प्लेस के मुकाबले लगभग बराबर ही है, लेकिन यहां की फुटफॉल सेल में तब्दील हो जाती है.

खान मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजीव मेहरा का कहना है कि “खान मार्केट दिल्ली के एक खास तबके के लिए है. यहां के कस्टमर लॉयल और पुराने हैं. दुकानदारों से उनका पारिवारिक रिश्ता होता है. दिल्ली के वो बाजार या इलाके जो एनडीएमसी के अंदर आते हैं वो महंगे हैं, लेकिन सुविधओं के लिहाज से बेहतर भी. यही कारण है कि इनके रेंटल दिल्ली में दूसरी जगहों से ज्यादा होते है.”

अब इसे गर्व की बात माने या बढ़ती महंगाई का नतीजा जो दिल्ली में अमीर और गरीब के बीच का फासला हर दिन बढ़ता जा रहा है. दुकानों से लेकर हर चीज़ आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. भारत विदेशी कंपनियों के लिए मजबूत मार्केट बन कर उभर रहा है. वहीं, मध्यम वर्गीय परिवार दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष में लगा है.