हमेशा मजेदार लगने वाला फेसबुक हो सकता है खतरनाक

खबरें अभी तक। सोशल मीडिया में सबसे आगे facebook जिसे हर कोई यूज़ करता है. आप को जानकार हैरानी होगी की. facebook आप सभी के लिए खतरा बन चूका है. सूत्रों के मुताबिक Digmine नाम का ये वायरस फेसबुक मैसेंजर को अपना शिकार बना रहा है. facebook इस्तेमाल करने वाले लोग मैसेंजर का इस्तेमाल तो करते ही हैं. कई लोग इसके डेक्सटॉप और वेब ब्राउजर वर्जन को इस्तेमाल करते हैं. ये वायरल एक वीडियो फॉर्मेट में फेसबुक मैसेंजर पर आ रहा है. ये वारयस अभी केवल डेस्कटॉप और वेब ब्राउजर वर्जन पर काम कर रहा है. जो लोग अपना facebook अकाउंट ब्राउजर पर लॉग-आउट किए बना बंद कर देते हैं, वो इसके जल्दी शिकार हो सकते हैं.

खबरों के अनुसार इससे ये वायरस अकाउंट का लिंक फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में लोगों को भेज देगा और वो आपका अकाउंट लॉग-इन कर सकता है. ये वायरस इतना खतरनाक है कि इससे आपका कंप्यूटर भी चलाया जा सकता है. टोक्यो स्थित साइबर सिक्योरिटी ट्रेंड माइक्रो के अनुसार इस वायरस का पता सबसे पहले साउथ कोरिया में चला. साउथ कोरिया के बाद से ये वायरल वियतनाम, थाईलैंड, यूक्रेन, अजैरबेजान, फिलीपींस और वेनेजुएला में फैल चुका है.