BJP आज करेगी किसान रैली, MSP के बढ़े दामों को लेकर किसान रैली

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार की ओर से फसलों की MSP बढ़ाएं को लेकर हरियाणा बीजेपी आज से किसान धन्यवाद की शुरूआत कर रही है. इसी के सिलसिले में आज महेंद्रगढ़ में बाजरा रैली होगी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा रैली के संयोजक हैं. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यअतिथि के तौर पर रैली में शामिल होंगे.

रैली में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ समेत केंद्र राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश के मंत्री डॉ. बनवारी लाल समेत प्रदेश सरकार के कई और मंत्री, बीजेपी के कई और सांसद और विधायक शिरकत करेंगे. आपकों बता दें कि हरियाणा बीजेपी 4 किसान रैलियां करने की तैयारी में है. आज महेंद्रगढ़ में होने वाली रैली को बाजरा रैली नाम दिया गया है, क्योंकि महेंद्रगढ़ में बाजरा ज्यादा पैदा होता है.

वहीं 22 जुलाई को कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी रैली होगी तो 29 जुलाई को करनाल के घरौंडा में धान रैली होगी. 5 अगस्त को हिसार के बरवाला में कपास रैली रखी गई है. किसानों का भरोसा जीतने की मंशा से सरकार अहीरवाल, बांगड़, जाट और GT रोड बेल्ट में ये रैलियां कर रही हैं.