बाँदा में प्रशासन ने स्कूल कालेजों के पास चल रही पान गुटखों की दुकानों पर की छापेमारी

खबरें अभी तक। यूपी के बाँदा में प्रशासन ने तम्बाकु नियंत्रण अभियान के तहत स्कूल कालेजों के पास चल रही पान गुटखों की दुकानों में छापेमारी की। स्कूल कालेजों के पास गुटखा बेचने पर उन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया।

यूपी के बाँदा जिले में सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व तमभाकु नियंत्रम टीम ने अभियान चलाकर स्कूल, कालेज व कोचिंग के आसपास पान मसाला की दुकानों में छापेमार कार्यवाही की। इस छापेमार कार्यवाही में संयुक्त टीम ने पान मसाला विक्रेताओं के चालान काटा व प्रति दुकानदार से 200 रुपये जुर्माना वसूला गया। सिटी मजिस्ट्रेट रमेश तिवारी ने बताया कि स्कूल, कालेज आदि के पास पान मसाला बेचना प्रतिबंधित है, जिलाधिकारी के निर्देश पर ये छापेमार कार्यवाही करते हुए कई दुकानों से जुर्माना वसूला गया है व हिदायत दी गयी है, यदि इसके बाद भी दुकानदार नहीं मानते है तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।