सराज विधानसभा के लोगों के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस

ख़बरें अभी तक। सराज विधानसभा के लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से आज मुलाकात की जिसमें उन्होंने सराज की जनता की समस्याओं को सुना और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया. इसके साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज करीब 35 मामले उसी समय निकालकर लोगों की समस्या को लिया गया और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सिराज विधानसभा में सभी अधिकारी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करें और आम लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाए.

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम साथ विधानसभा के क्षेत्र जंजैहली बाली चौकी बगस्याड व अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएंगे ताकि लोगों की समस्या का निपटारा किया जा सके उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सराज की जनता मुझसे मिलना चाहती है और अपनी समस्या रखना चाहती है लेकिन समय की पाबंदी के चलते लोग मुझसे मिल और अपनी समस्या नहीं रख पा रहे हैं उसके लिए यह माध्यम चुना गया है ताकि मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या का निपटारा किया जा सके उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी किए जाएंगे.