कांगड़ा में भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के कांगड़ा में भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसा जवाली उपखंड में फट्टा जटियान इलाके में हुआ जिसमें एक पायलट की मौत हो गई. वायुसेना का ये विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था. आशंका जताई जा रही है कि पायलट को विमान की खराबी का पहले ही पता लग गया होगा और वो क्रैश होने के पहले ही विमान से बाहर निकल गया हो.

बता दें कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने आसमान से विमान को गिरते देखा था. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी पहुंचे और वहीं अब स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर हादसे की वजह का पता लगाने में जुट गया है. कांगड़ा एसपी ने हादसे की पुष्टि की है. एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि एयरफोर्स का विमान मिग-21 जवाली के पास क्रैश हुआ है.