कांग्रेस कार्यसमिति का गठन, अनुभवी और युवा चेहरों को जगह

खबरें अभी तक। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस कार्य समिति का गठन कर दिया है. राहुल की नई टीम में अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरों को भी जगह दी गई है. यानी उन्होंने CWC में संतुलन बनाने की कोशिश की है. सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी को जगह दी गई है.

वहीं इसमें हरियाणा के नेताओं को भी प्रमुखता दी गई है. हरियाणा से कुमारी शैलजा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के रूप में जगह मिली है. वहीं रणदीप सुरजेवाला को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह मिली है. वहीं कुलदीप बिश्नोई और रोहतक से कांग्रेस सांसद दिपेंद्र हुड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.