ग्रे. नोएडा वेस्ट में हुआ हादसा, शाहबेरी में गिरीं 2 इमारतें, 3 की मौत

खबरें अभी तक। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार रात 4 मंजिला और निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई… 4 मंजिला इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में कई मजदूर मौजूद थे. अभी तक 3 मजदूरों की मौत की पुष्टि एनडीआरएफ की टीम ने की है। दोनों इमारतों में अभी भी काफी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है. अभी एक-एक लेयर को मलबे से हटाने का काम चल रहा है.

इसके लिए खोजी कुत्तों की टीम की मदद ली जा रही है.. घटनास्थल को खाली कराने के लिए बिल्डिंग के मलबे को दूसरी जगह डंप करने का भी काम चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है… और मुख्य आरोपी अभी फरार है.

उधर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से हालात पर बात की। डीजीपी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस मौके पर मौजूद हैं और मुस्तैदी से राहत कार्य अंजाम दिया जा रहा है।