आज से संसद का मानसून सत्र,10 अगस्त तक चलेगी सदन

खबरें अभी तक। आज से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा. मौजूदा लोकसभा का ये आखिरी मानसून सत्र है.  संसद का सत्र आज से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 18 दिन संसद संसद चलेगी, इस दौरान अटके हुए 58 बिलों को पास कराने पर देश की नजरें होंगी. वहीं अगर सभी 58 बिल पास करने हैं तो हर दिन 3 से ज्यादा बिल पास करने होंगे. संसद के पिछले सत्र के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 67 बिल की जगह सिर्फ 6 बिल पास हुए थे.

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने सभी दलों की बैठक बुलाई थी और संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सबका सहयोग मांगा. इससे पहले लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी सांसदों को चिट्ठी लिखकर सदन की कार्यवाही में खलल ना डालने को कहा था. इस सब के बावजूद सदन के हंगामेदार होने के पूरे पूरे आसार है.