वाहन चोरी व स्नैचिंग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने छेड़ा अभियान

ख़बरें अभी तक। साईबर सिटी गुरूग्राम में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं, स्नैचिंग और अपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए गुरूग्राम पुलिस ने अभियान छेडा है. इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन के एसएचओ दलबल सहित कोर्ट रोड पर पहुंचे और नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान उन्होंने वाहनों की जांच के साथ-साथ चालान भी काटे. एसएचओ की माने तो इससे अपराधिक वारादातों पर अंकुश लगेगा. इसके अलावा पुलिस की नाबालिग वाहन चालकों पर भी नजर है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बच्चे को स्कूटी चलाते हुए पकड़ा. पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर समझाया कि बच्चे को वाहन न चलाने दे. स्वयं भी सुरक्षित रहे और अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखे.