हरियाणा के राज्यपाल 17 दिनों के लिए संभालेंगे हिमाचल के राजभवन की कमान

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं और अब उनकी ग़ैर मौजूदगी में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह हिमाचल राज्यपाल का कार्यभार देखेंगे. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी हिमाचल के कार्यकारी राज्यपाल के तौर पर पद की शपथ लेंगे. राजभवन में मंगलवार को हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश संजय करोल सोलंकी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

हिमाचल राजभवन में सोलंकी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है. दोपहर 1 बजे के बाद हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सोलंकी को शपथ दिलाएंगे. हालांकि दिल्ली दौरे के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल सोलंकी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर सकेंगे.

आचार्य देवव्रत बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. आचार्य देव व्रत आर्य प्रतिनिधि सभा के बुलावे पर अमेरिका जा रहे है. जानकारी है कि इस दौरे का सारा खर्च भी राज्यपाल स्वयं वहन करेंगे. इस दौरान वह अमेरिका में होने वाले आर्य प्रतिनिधि सभा के महासम्मेलन में भी भाग लेंगे. आचार्य देवव्रत 18 जुलाई से 2 अगस्त तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.