तहसील कल्याण कार्यालय में स्टाफ की कमी, आमजन को हो रही हो परेशानियां

खबरें अभी तक। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें से अधिकतर योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने में तहसील कल्याण कार्यालय अपनी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन ज़िला सोलन के अर्की तहसील कल्याण कार्यालय में पिछले दो वर्ष से क्लर्क व एक वर्ष से चपड़ासी का पद खाली होने से लोगों में काफी रोष हैं। लोगों का कहना है कि सरकार ने भले ही सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत कई योजनाओं को चलाया हो किंतु स्टाफ पूरा न होने के कारण व अकेले तहसील कल्याण अधिकारी के सहारे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कार्यालय में हर महीने वृद्धावस्था पैंशन,अपंग राहत भत्ता, विधवा पैंशन, अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार,गृह निर्माण अनुदान सहित अन्य योजनाओं के सैकड़ो फार्म आ रहे है। जिस कारण उपमंडल की 45 पंचायतों का कार्यभार अकेले तहसील कल्याण अधिकारी सम्भाल रही है। कई मर्तबा सरकारी मीटिंग,कार्यालय के कार्यो से बाहर जाने के कारण आफिस में ताला लगने से दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस बारे में हमारे सवांददाता से बात करते हुए पवन शर्मा व पैंशन लाभार्थी रोशन लाल वर्मा का कहना है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का सही से लाभ मिल सके इसके लिए सरकार को चाहिये कि वह सबसे पहले विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तहसील कल्याण कार्यालय अर्की एक अधिकारी के सहारे चल रहा है। जिससे लोगों के साथ साथ कार्यालय में कार्यरत तहसील कल्याण अधिकारी को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अर्की तहसील कल्याण कार्यालय में रिक्त चल रहे क्लर्क व चपड़ासी के पद को भरा जाए।