होटल पर छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में 6 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार

खबरें अभी तक। झज्जर: झज्जर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर झज्जर गुरुग्राम रोड पर स्थित एक होटल पर छापेमार  करके संदिग्ध अवस्था में 6 महिलाओं सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, मामले की जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी झज्जर निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिला थाना झज्जर व अपराध शाखा झज्जर की संयुक्त टीम द्वारा झज्जर गुड़गांव रोड पर स्थित एक होटल पर छापामार कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान होटल संचालक सहित 14 आरोपियों को काबू किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सतीश निवासी गांव भदानी ने झज्जर गुरुग्राम रोड पर गांव नौरंगपुर के पास एक होटल बना रखा है.

जिसमें वह होटल की मैनेजर दिल्ली निवासी एक महिला के साथ मिलकर बाहर से औरतों को बुलाकर अपने होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा करवाता है. गुप्त सूचना बारे पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर श्री पंकज नैन IPS को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशानुसार व सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में पुलिस की संयुक्त छापामार टीम का गठन किया गया. पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई से पूर्व एक पुलिस कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया. जिससे इशारा पाकर संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

छापामार कार्रवाई के दौरान होटल के मालिक व महिला मैनेजर सहित 14 आरोपियों को काबू किया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगदीश पुत्र कवरलाल निवासी गांव दुजाना, मनोज पुत्र केशव निवासी मुरैना मध्य प्रदेश, कृष्ण उर्फ मनिया पुत्र श्री चंद निवासी रायपुर, भूपेंद्र उर्फ भवानी पुत्र राधेश्याम निवासी जिला मुरैना मध्य प्रदेश, भगवान दास पुत्र मंसाराम निवासी जिला आजमगढ़ यूपी, होटल मालिक सतीश पुत्र छतर सिंह निवासी गांव भदानी जिला झज्जर हाल कवर सिंह कॉलोनी वार्ड नंबर 1 झज्जर , होटल में वेश्यावृत्ति की इंतजार में बैठे दो आरोपी गौरीशंकर उर्फ कल्लू पुत्र घनश्याम दास निवासी चरखी दादरी व जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सत्यनारायण निवासी चरखी दादरी सहित 6 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापामार टीम द्वारा होटल से अनेक आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना झज्जर में मामला दर्ज किया गया.