हरियाणा की गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने फिर जीता गोल्ड

ख़बरें अभी तक। झज्जर: झज्जर की बेटी मनु भाकर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. मनु भाकर ने वर्ल्ड कप मीटिंग ऑफ शूटिंग होप्स गेम्स में 2 ओर स्वर्ण पदक हासिल किए है. इस प्रतियोगिया में मनु अब तक 3 स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में हासिल स्वर्ण पदक किया है. हरियाणा के करनाल की शूटर मुस्कान और यूपी की अरुणिमा के साथ मिल कर मनु ने स्वर्ण जीता है. भारत की बेटियों की बदौलत देश को मिला पहला स्थान मिला है.

इस इवेंट में दूसरे स्थान पर हंगरी और तीसरे पर रशिया के खिलाड़ी रहे. चैक रिपब्लिक की पिल्सन सिटी में चल रही है प्रतियोगिता में मनु ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इंडिविजुअल इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता है. मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पहले ही जीत चुकी है सोना. एक साल के अंदर शूटर मनु भाकर ने विश्व स्तर पर 11वां स्वर्ण पदक जीता है. मनु इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और शूटिंग वर्ल्ड गेम्स में भी हासिल कर चुकी है पदक. बता दें कि झज्जर के गौरिया गांव की रहने वाली है शूटर मनु भाकर.