आगरा की लुटेरी पुलिस और कुंभकरण की नींद सोती पुलिस

ख़बरें अभी तक। आगरा जिले की पुलिस के दो रूप सामने आए है, पुलिस के दोनों रुपों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, पुलिस कप्तान आगरा अमित पाठक की लाख कोशिशों और दिशा निर्देशों के बावजूद भी इलाकाई पुलिस अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है, हाल ही में पुलिस के दो वीडियो वायरल हुए है, जिसमें एक तरफ लुटेरी पुलिस तो एक तरफ कुंभकरण की नींद सोती पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. दरअसल आपको बताते चलें कि थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के अंबेडकर पुल पर ट्रक और बड़े वाहनों से पुलिस के पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे है.

इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि थाना एत्माद्दौला की पुलिस प्राइवेट व्यक्ति से अवैध वसूली करा रही है और प्राइवेट व्यक्ति वाहन चालकों से पैसा लेकर पुलिसकर्मी को देता है और पुलिसकर्मी अपनी जेब में रख लेता है, जबकि दूसरा वीडियो छत्ता पुलिस का वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस रात में गश्त के नाम पर पुलिस बूथ में आराम से सोती है. कुंभकरण की नींद सो रहे पुलिसकर्मियों पर कोई असर नहीं है. आगरा पुलिस के यह दो वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसके बाद सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस कप्तान के आदेशों को इलाकाई पुलिस कैसे हवा में उड़ा रही है. वाहनों से अवैध वसूली करती एत्माद्दौला की लुटेरी पुलिस और पुलिस बूथ के अंदर सोती छत्ता पुलिस पर अधिकारी कब एक्शन लेंगे.