एक और नीरव मोदी, लोगों को लगाया 300 करोड़ का चूना

खबरें अभी तक। बरेली का नीरव मोदी करीब 300 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया है. लोगों को जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर उसने ऐसा ठगा की अब लोग थाने से लेकर पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं. करीब 2000 लोग केवल बरेली शहर में ठगी का शिकार हुए है. जबकि ठग कम्पनी का नेटवर्क यूपी, गुजरात, समेत कई राज्यो में फैला है. बता दें कि ठग राजेश मोर्या ने शहर भर में 160 फ्रेंचाइजी खोल रखी थी.

एक फ्रेंचाइजी के लिए 2 लाख रुपये लेता था और फिर उसे हर महीने 10 हजार रुपये और ऑफिस का खर्च देता था. लोगों को राजेश पर बहुत विश्वास था और लोग आंख बंद करके अपनी जमा पूंजी लगा रहे थे। बारादरी में सतीपुर इलाके की चंद्रगुप्तपुरम कालोनी के रहने वाले राजेश मौर्य ने ग्रीन पार्क के सामने अरमान हाईटस बिल्डिंग में गंगा ग्रुप आफ कंपनीज के नाम से आफिस खोला था।

रियल इस्टेट कारोबार बताकर कंपनी ने लोगों के लाखों-करोड़ो रुपये निवेश कराये। उन्हें डेढ़ साल में रुपये दोगुने करने का झांसा दिया। इसके अलावा हर महीने ब्याज देने की भी स्कीम चलाई। लेकिन इसके बाद वे अचानक गायब हो गए और अब लोग अपने पैसों के लिए रो रहे हैं.