ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर ने छात्रा को दूसरी मंजिल से दिया धक्का

ख़बरें अभी तक। तमिलनाडु में एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक ट्रेनर की लापरवाही के चलते एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है जहां एक ट्रेनर आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दे रहा था. इस दौरान ट्रेनर ने लड़की को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया और नीचे गिरते ही लड़की ने दम तोड़ दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस ने आरोपी ट्रेनर अरुमुगम को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार की है जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय लोगेश्वरी कोयंबटूर के बाहरी इलाके में स्थित नागम्मल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से BBA का कोर्स कर रही थी. कोयंबटूर के ही अलंदुरई गांव की रहने वाली लोगेश्वरी की ट्रेनर की लापरवाही के चलते हुई मौत को लेकर पुलिस अब कॉलेज अथॉरिटीज और प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कॉलेज के लगभग 20 स्टूडेंट्स को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही थी.

सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉलेज बिल्डिंग के दूसरी मंजिल के छज्जे पर छात्रा और ट्रेनर खड़े हैं. ट्रेनर ने एक रस्सी पकड़ रखी है और छात्रा से नीचे कूदने के लिए कह रहा है. लेकिन छात्रा कूदने में हिचक रही है और छज्जे पर बैठ जाती है. लेकिन ट्रेनर उसे धक्का दे देता है. हालांकि लोगेश्वरी की सुरक्षा के लिए नीचे कई स्टूडेंट्स नेट पकड़कर खड़े है. लेकिन लोगेश्वरी पहली मंजिल के छज्जे से टकराती है और जमीन पर गिर पड़ती है और गिरते ही लोगेश्वरी की मौत हो जाती है.

लोगों ने बताया कि छात्रा को घटना के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेनर अरुमुगम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(2) के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है.