पीएम के दौरे पर सपा का प्रदर्शन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बताया अखिलेश की देन

खबरें अभी तक। 14 जुलाई को आजमगढ़ जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होनी है. इस दौरान पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे… लेकिन उससे पहले ही राजनीति शुरू हो गई है.. समाजवादी पार्टी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अपना प्रोजेक्ट बता रही है जिसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर धरना-प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ रोष जताया.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यहां के लोगों ने आजमगढ़ का इतिहास भूगोल पढ़े बिना ही पीएम मोदी को जिले में आने का निमंत्रण दे दिया. यहां के लोग साम्प्रदायिकता के खिलाफ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के सवाल पर बलराम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान 22 दिसम्बर 2016 को ही इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर दिया था.