उद्योग मंत्री विपुल गोयल की प्रेसवार्ता

खबरें अभी तक। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा का देश में तीसरा नंबर आया है. पीएम मोदी ने भी इसे लेकर हरियाणा की प्रशंशा की है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जो हमने करवाई थी उसका फायदा हमे मिला. 494 एमओयू साइन हुए उसमे से 194 एमओयू सिरे चढ़ चुके है. उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान दिवस की शुरुआत की है. 7 जगह हम समाधान दिवस कर चुके है. क्लस्टर डेवलपमेंट को लेकर देश की सरकार ने हरियाणा के काम को सराहा है… रोज़गार मेले जिलों में  लगाकर हमने 50 हज़ार से ज्यादा युवाओ को रोजगार देने का काम किया है…बड़ी में फ़ूड पार्क बना रहे है जहां 12 हज़ार लोगो को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा…केएमपी बनकर तैयार हो चुका है… अगले दो महीने में वो जनता को समर्पित हो जाएगा. गुरुग्राम में एक इंटरनेशनल ग्लोबल सिटी हम बनाने जा रहे है. एक लाख करोड  इन्वेस्टमेंट का  वहां प्रावधान होगा

खेड़की दोला टोल को भी जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा… मेनिफेस्टो में सिंगल विंडो सिस्टम की बात हमने कही थी. हमने उससे आगे बढ़कर एक छत के नीचे सभी समाधान किये है. HSIIDC को हमने पारदर्शी बनाया है

स्किल डेवलोपमेन्ट यूनिवर्सिटी हम बना रहे है. आईटीआई को हमने मॉडर्न किया है. रोजगार मेले में 50000 लोगो को रोजगार दिया. साल में सरकार दो बार हरियाणा में लगाती है रोजगार. हरियाण में और नए उद्योग आए इसके लिए हरियाणा सरकार काम कर रही है. केएमपी का काम बीजेपी सरकार ने पूरा किया. साढ़े तीन लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट होंगा केएमपी के आस पास. गुरुग्राम में जल्द बनेगा गलोबल सिटी

एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेन्ट का प्रावधान होंगा. हिसार में जल्द बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट. खेड़की दौला टोल को हटाया जाएगा जिससे कि इंडस्ट्री को परेशानी न हो सके. सिंगल विंडो की शुरुवात हमने मेनिफेस्टो में की थी. इंस्पेक्टरी राज को खत्म करने की बात हमने की थी. सेल टेक्स फॉर्म को हमने. प्रमोशन बोर्ड का गठन करने की बात थी , ये सब काम बीजेपी सरकार ने किए. एचएसआईडीसी में प्लॉट आवंटन घोटाला होता था अपने चहेते को दिए जाते थे लेकिन अब हमने ऑनलाइन ऑप्शन किया.