सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने स्कूल में बंद छात्राओं के अभिभावकों से की मुलाकात

खबरें अभी तक। दिल्ली के राबिया गर्ल्स स्कूल में फीस न जमा कराने के नाम पर बच्चियों को बैंसमेंट में बंद करने के मामले में आज सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल में बच्चियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने इस मामले में कड़ी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जब केजरीवाल और सिसोदिया स्कूल पहुंचे तो ऊपरी कक्षाओं की लड़कियों ने स्कूल के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर स्कूल के समर्थन में मार्च निकाला। पूर्व छात्राओं का कहना है कि यह सब स्कूल को बदनाम करने की साजिश है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल पहले भी बच्चों और उनके अभिभावकों के तंग करता रहा है।

आरोप है कि सोमवार सुबह जब स्कूल खुला तो सुबह 6:45 बजे नर्सरी और केजी कक्षा की छात्राओं के पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को यहां छोड़ गए। दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने-अपने बच्चों को लेने पहुंचे तो पता चला कि 59 बच्चियां अपनी क्लास में नहीं थीं। कर्मचारियों से पूछा गया तो पता चला कि फीस न चुकाने पर स्कूल की एचएम (हेड मास्टर) फरह दीबा खान के कहने पर इन बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में रखा गया है। परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि बच्चियों को एक तहखाने नुमा कमरे में जमीन पर बिठाया हुआ था। परिजनों का आरोप था कि वहां पंखा भी नहीं थे। साथ ही चार और पांच साल की सभी बच्चियों की भूख व प्यास से बुरी हालत थी। अपने परिजनों को देखकर बच्चियों ने रोना शुरू कर दिया। गुस्साए परिजनों ने जब एचएम से बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने बदतमीजी दिखाते हुए परिजनों को बाहर फिकवाने की बात की है।