हिमाचल में 16 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार से 16 जुलाई तक बारिश का दौर रहने का पूर्वानुमान लगाया है. बता दें कि सोमवार रात को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 12 से 13 जुलाई तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में भारी बारिश होने का अलर्ट है. पांच दिन तक कई संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और पेड़ गिरने की आशंका बनी रहेगी. मंगलवार को शिमला में बूंदाबांदी जबकि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. वहीं बुधवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई थी.