कुशीनगर हत्याकांड: पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

खबरें अभी तक। कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा में 29 जून को एक शादी समारोह से 14 वर्षीय बालक को अभियुक्तों द्वारा अपहरण कर गांव से दूर एकांत स्थान पर लेजाकर हत्या कर दिया गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 2 जुलाई को अज्ञाता लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले जांच में जुटी गई। पुलिस के लिये काफी सरदर्द बना। इस मामले में जिले के स्वाट टीम और तरयासुजान पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान बंधे से 3 अभियुक्तों, घटना में प्रयुक्त 1 गमछा,1 मोटरसाइकिल और 1 अदद मोबाईल फोन पुलिस टीम के हाथ लगी और पुलिस ने हत्या का खुलासा किया।

पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए तीनो अभियुक्तों ने यह बतया की मृतक के पिता द्वारा हम लोगों को मारने व अपमानित किया गया था। उसी का बदला लेने के लिये 29 जून की रात्रि में रामपुर बंगरा गांव में मृतक लड़का शादी समारोह था। जिसका फायदा उठाकर हम लोग भागवत के लड़के को वहां से बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिए और एकांत जगह पर लेजाकर उसकी हत्या कर उसके शव को अहिरौलीदान स्थित नये बंधे के पास फेक दिए। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद हम लोगों ने मृतक के पिता से फर्जी सिम के द्वारा 4 लाख की फिरौती की मांग भी किया गया था। लेकिन मृतक के पिता द्वारा नहीं दिया गय। हत्या में संलिप्त 3 अभियुक्तों में एक बाल अपचारी भी है।